Breaking_आज की बड़ी खबर धारचूला में पहाड़ से आये बोल्डर की चपेट में आकर जमींदोज हुआ मकान।
Breaking_आज की बड़ी खबर धारचूला में पहाड़ से आये बोल्डर की चपेट में आकर जमींदोज हुआ मकान।
पिथौरागढ़ धारचूला में पहाड़ से आये बोल्डर की चपेट में आकर जमींदोज हुआ मकान।
प्रशासन के साथ ही मौके पर लगी लोगो की भीड़। धारचूला बाज़ार के एलधारा में पहाड़ी से गिरे बोल्डर।
खतरे को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही खाली करा दिये थे मकान। अभी भी प्रशासन आस पास के घरों से लोगो को पहुंचा रहा है सुरक्षित स्थानों पर।
एसडीआरएफ के साथ ही सेना भी राहत और बचाव कार्य मे जुटी। दोपहर से ही पहाड़ी से गिर रहे थे भारी बोल्डर बोल्डरों की चपेट में आने से बाल बाल बचे लोग।