Breking :-अब कल से नहीं जा पायेंगे पर्यटक कार्बेट पार्क ये है वजह
30 जून को बिजरानी रेंज में भी सफारी बंद हो जाएगी। अब कार्बेट का ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि मानसून सीजन शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए 15 जून यानी बृहस्पतिवार से पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन बंद कर दिया जाएगा। ढिकाला जोन के साथ ही सभी जोन में पर्यटकों की रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद कर दी है।
अब पर्यटक ढिकाला को छोड़कर अन्य जोन में केवल डे सफारी करेंगे।
गर्जिया, बिजरानी, झिरना और ढेला जोन में पर्यटक जंगल सफारी करेंगे।ढिकाला जोन में चार कैंटर सुबह और चार कैंटर शाम की पाली में डे विजिट पर जाते हैं। एक कैंटर में 64 पर्यटक एक बार में जाते हैं तो वहीं, बिजरानी, गर्जिया और झिरना जोन में 30 जिप्सियां सुबह और 30 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल सफारी कराती हैं।
बताया कि दुर्गा देवी जोन और ढेला जोन में 15 जिप्सियां सुबह और 15 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को सफारी पर ले जाती हैं। जून में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। बाघों के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में दिल्ली, हरियाणा और मुंबई के साथ ही विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।
पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। कॉर्बेट और अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में की संयुक्त गश्त
रामनगर (नैनीताल)। जिम कॉर्बेट पार्क और अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व वन कर्मियों ने संयुक्त गश्त की। इस दौरान पार्क की दक्षिणी सीमा व अवैध गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।
सोमवार को कॉर्बेट के कालागढ़ एसडीओ शालिनी जोशी, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओ नजीबाबाद अंशुमान मित्तल के नेतृत्व में कालागढ़ में सुबह आठ बजे से पैदल मार्च शुरू हुआ जिसमें कालागढ़, झिरना, ढेला, अमानगढ़, नगीना, नजीबाबाद रेंज के रेंजर शामिल हुए। इस मौके पर ग्रामीणों को वन्यजीवों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया।
sources by social media