Breking कुमाऊँ की इस नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

 

 

लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर से एक दुखद घटना सामने आ रही जहा रविवार दोपहर नदी में नहाने के दौरान जाख गांव के 19 वर्षीय युवा सचिन बिष्ट S/O मदन सिंह की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई है

 

 

 

 

 

 

सचिन के साथियों के द्वारा हल्ला मचाने पर एसएसबी के जवानों के द्वारा सचिन को नदी से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर प्रिया नगरकोटी के द्वारा सचिन की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया डॉक्टर प्रिया ने कहा अस्पताल पहुंचने से पहले सचिन की मौत हो चुकी थी

 

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक 4/5 युवा सरयू नदी में नहाने आए थे ग्रामीणों के द्वारा युवाओं को नहाने के लिए मना भी किया गया था पर युवा नहीं माने और नहाने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया लोगों ने बताया कि सचिन ने एसएससी की रिटन व फिजिकल की परीक्षा पास करली थी परसों ही उसका जनेऊ संस्कार हुआ था युवा सचिन की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मच गया है इस घटना पर यहां प्रशासन की भी गंभीर लापरवाही सामने नजर आ रही है

 

 

 

 

अक्सर नहाने के दौरान पंचेश्वर में कई लोग हादसो के शिकार हो चुके हैं ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रशासन से पंचेश्वर संगम में सुरक्षा उपाय करने व जल पुलिस की तैनाती की मांग करी गई पर प्रशासन के द्वारा अनदेखी कर दिया गया जिस कारण आज इस युवा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और आगे भी इस प्रकार के हादसे नजर आ सकते हैं

 

 

 

 

ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से पंचेश्वर में सुरक्षा उपाय करने व जल पुलिस की तैनाती करने की मांग उठाई है लोगों ने कहा पंचेश्वर में काफी संख्या में सव यात्रियों के साथ-साथ पर्व स्नान करने तीर्थयात्री आते हैं तथा काफी संख्या में युवा पिकनिक मनाने पहुंचते हैं जिनको मना करने के बाद भी वह नदी में नहाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *