बागेश्वर पुलिस रैट्रो साइलेंसर लगाकर बाईक चलाना यूवक को पड़ा महंगा हुई ये कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर/कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत *सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन
चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने/बिना रिफ्लेक्टर बिना पर्दूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान* के तहत दिनांक- 25.06.2023 को *रेट्रो साईलेसंर वाली बुलेट को कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा सीज किया गया था ।
उक्त सीज वाहन को कोतवाली पुलिस ने जुर्माना और कम्पनी से बाईक के साथ आने वाले साधारण साईलेसंर लगवाकर मॉडिफाइड रेट्रो साइलेंसर को जमा कर वाहन को वाहन स्वामी को दिया।*
जनपद बागेश्वर पुलिस का आम जनता से अनुरोध रैट्रो साईलेन्सर व प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन ना चलाये ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया