Big Breking उत्तराखंड अब विधायक उमेश शर्मा की दहलीज पर पहुंची CBI थमाया नोटिस
उत्तराखंड के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में CBI द्वारा इस प्रकरण से जुड़े पक्षों को अब नोटिस तामिल कराया जा रहा है और इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आज CBI खानपुर विधायक उमेश शर्मा के रुड़की स्थित आवास पर भी पहुंची
जहां खुद खानपुर विधायक उमेश शर्मा द्वारा CBI से प्रेषित नोटिस को प्राप्त किया गया बताते चलें कि कल ही उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत के आवास पर भी CBI दल द्वारा इस प्रकरण को लेकर नोटिस थमाया जा चुका है वंही आज नोटिस रिसीव करते हुए खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि CBI अपना कार्य बखूबी और ईमानदारी के साथ कर रही है
दरअसल CBI द्वारा स्टिंग प्रकरण में रिकॉर्ड की गई आवाज के परीक्षण के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय से अनुमति अपेक्षित की गई थी जिस पर अग्रिम सुनवाई आगामी 4 जुलाई को नियत की गई जा चुकी है !