Big News जब गश्त पर निकले सड़क पर गजराज तो देखें आगे क्या हुआ.

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

रामनगर हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर दिन के वक्त अचानक विशालकाय हाथी आने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई,देखते ही देखते काफी देर तक हाथी बीच सड़क में खड़ा हो गया और यातायात दोनों और बाधित हो गया।

 

 

 

 

 

 

 

इतना ही नहीं वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर हाथी आक्रोशित भी नजर आया और हमला करने का प्रयास भी किया, लेकिन वहां मौजूद वाहन चालकों ने समझदारी दिखाते हुए गाड़ियां मोड़ ली  ।

 

 

विशालकाय हाथी को मेन सड़क पर देखकर बाइक सवार, स्कूटी सवार या फिर सभी वाहन चालक दूर ही खड़े हो गए,देखते ही देखते वहां ट्रैफिक पूरी तरीके से बाधित हो गया,काफी देर बाद जब हाथी हाईवे से बगीचे की ओर गया तब जाकर वहां यातायात फिर से सुचारू हो पाया ।

 

 

 

दूर से ही लोग विशालकाय हाथी के दर्शन करने लगे,वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे तस्वीर को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वन विभाग के अधिकारी डीएफओ कुंदन कुमार का कहना है कि सड़क पर हाथी आने की सूचना मिली थी जिसके बाद से वन विभाग को अलर्ट कर दिया है,

 

 

 

 

साथ ही गश्त बढ़ाई जा रही है लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों से उचित दूरी बनाकर रखें, साथ ही वन विभाग लगातार उस क्षेत्र में गश्त कर रहा है ताकि वन्यजीवों और मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोका जा सके ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *