Big News महिला शटलर PV Sindhu इस वजह से भाग नहीं ले पाएंगी Badminton World Championship
पूर्व विश्व चैंपियन और भारत की स्टार महिला शटलर PV Sindhu बाएं घुटने में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से Badminton World Championship से बाहर हो गई हैं.
सिंधु के पिता PV Ramana ने कहा कि हाल ही में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टर फाइनल के दौरान उनकी बेटी को चोट लगी थी. लेकिन उसने दर्द के बावजूद सेमीफाइनल खेला और CWG 2022 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता. ये सिंधु का कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन सिंगल्स स्पर्धा का पहला गोल्ड था.
स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाली 27 साल की सिंधु अब रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करेंगी. सिंगापुर ओपन और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद सिंधु जिस तरह की फॉर्म में थीं, उसे देखते हुए विश्व चैंपियनशिप को मिस करना निराशाजनक है. सिंधु ने हाल ही में CWG 2022 बैडमिंटन महिला सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. यह सिंधु का पांचवां राष्ट्रमंडल पदक था
उन्होंने 2014 में कांस्य और 2018 में रजत भी जीता था. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु से विश्व चैंपियनशिप में काफी उम्मीदें थीं. पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन सहित भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 22 अगस्त से टोक्यो में शुरू होने वाली BWF विश्व चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने वाले थे लेकिन अब उस दल से सिंधु का नाम हट गया है. जापान के लिए अब 27 शटलर की जगह 26 खिलाड़ी ही भारतीय दल का हिस्सा होंगे. वर्ल्ड नंबर 7 पीवी सिंधु ने साल 2019 में इस इवेंट को जीता था.