Big Breking कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर आज प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

 

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी इस हाई लेवल बैठक में देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति और सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

 

 

हालांकि भारत में फिलहाल कोविड-19 कंट्रोल में है। लेकिन ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट ड्राइविंग चाइना सर्ज के चार मामलों का देश में पता चला है, जो चिंता का विषय है।

 

 

 

 

 

पिछले कुछ दिनों में चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक तेजी है। इसके देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश में स्थिति की समीक्षा की और लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपल जांच की जाएगी।

 

 

 

 

-इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 185 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए हैं। जबकिए एक्टिव केस घटकर 3,402 रह गए हैं।

 

 

 

 

 

-कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,76,515) दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है।

 

 

 

 

 

-देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या फिलहाल 5,30,681 है।

-भारत में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट ड्राइविंग चाइना सर्ज के चार मामलों का पता चला है।

-केंद्र सरकार ने मंगलवार (20 दिसंबर) को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उभरते वेरिएंट पर नजर रखने और जांच के लिए कहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *