Big Breking उत्तराखंड काँग्रेस ने कर दी बड़ी माँग कहा सरकार को करनी चाहिये इसकी जांच

केदारनाथ गर्भ ग्रह में स्वर्ण मंडित मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व पीसीसी चीफ और बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल ने मौजूदा बीकेटीसी के अध्यक्ष सहित धामी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि जब गर्भ ग्रह को स्वर्ण मंडित किया जा रहा था, उस दौरान बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बयान देकर कहा था कि दानी 230 किलो सोना दान कर गर्भ ग्रह को स्वर्ण मंडित करना चाहते हैं, लेकिन जब सोशल मीडिया पर सोने की गुणवत्ता पर सवाल उठे तो बीकेटीसी ने केवल 23 किलो ही बताया। उन्होंने कहा कि आखिरी 207 किलो सोना कहा गया।
गणेश गोदियाल ने कहा कि जब वह बीकेटीसी के अध्यक्ष थे तब इसी व्यापारी ने उनसे कहा था कि वह 500 किलो सोना केदारनाथ में चढ़ाना चाहते हैं, लेकिन उस दौरान जब हमने सवाल उठाए तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। साथ कहा कि यह पूरा मामला धारा 80G का है,
उन्होंने कहा कि इन्हीं व्यापारी ने बद्रीनाथ में भी 50 किलो सोना चढ़ाया था लेकिन वह भी बाद में तांबे में तब्दील हुआ।। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर एसआईटी जांच की मांग की है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आगे आकर जवाब देना चाहिए।