Big Breking उत्तराखंड के इस इलाके में अचानक बदला मौसम भारी ओलावृष्टि से हुआ नुकसान
राज्य में मौसम ने मंगलवार शाम को अचानक करवट बदली। कुमाऊं में दारमा और व्यास घाटी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात हुआ जबकि मुनस्यारी के नाचनी क्षेत्र में भीषण ओलावृष्टि हुई जिससे सब्जियों और फलदार पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है।
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत में मौसम ने बदला मिजाज।
भारी ओलावृष्टि के चलते, मौसम में बढ़ी ठंडक।
डीडीहाट सहित ग्राम भौतड़ी, पनबट्टा, सतगढ़, कनालीछीना छेत्र में हो रही है बारिश और ओलावृष्टि।
ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हो गया है
किसान हुए परेशान।