Big Breking हेमकुंड साहिब मार्ग पर अचानक टूटा ग्लेशियर महिला यात्री लापता

देहरादून हेमकुंड साहिब यात्रा से जुडी बडी खबर हेमकुंड साहिब से 1 किमी पहले अटला कोटी ग्लेशियर टूटा
करीब 25 मीटर का ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर गिरा 4 यात्री बचाए गये 1 महिला की तलाश जारी
स्थानीयपुलिस,एसडीआरएफ,लोनिवि के श्रमिक जुटे आईजी एसडीआरएफ रिदिम अग्रवाल ने दी जानकारी
ग्लेशियर खिसकने से एक महिला लापता ,सर्च अभियान जारी चमोली हेमकुंड साहिब के दर्शन कर वापस लौटते समय अटलांकुटी से ऊपर अचानक ग्लेशियर खिसकने से 5 यात्री ग्लेशियर की चपेट में आ गये 4 यात्रियों का एसडीआरएफ ,आइटीबीपी एवं पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि एक महिला अभी भी लापता बताई जा रही है।
देर शाम की यह घटना बताई जा रही है