Big Breking अभी अभी यहाँ दो सगी बहनों को मार दी गोली दोनों की मौत ये था मामला
दिल्ली : बदमाशों द्वारा घर के अंदर फायरिंग करने से दो बहनों कि मौत हो गयी. रविवार को फायरिंग कि घटना से राजधानी दिल्ली में हड़कंप मच गया. मामला आरके पुरम क्षेत्र के आंबेडकर बस्ती का है. वहीँ फायरिंग में दो बहनों कि मौत हो गयी.
गोली की आवाज सुन इलाके में हड़कंप मच गया. किसी ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी, तो तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची. मृतक दोनों बहनों के नाम पिंकी और ज्योति है। पिंकी की उम्र उम्र 30 साल और ज्योति की उम्र 29 साल बताई जा रही है..मामले में पुलिस ने देव और अन्ना अर्जुन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरके पुरम थाना क्षेत्र के अंबेडकर बस्ती इलाके कि घटना है, यहाँ पर अज्ञात हमलावरों ने आज रविवार को दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी .
परिजनों के अनुसार भाई को बदमाश गोली मारने वाले थे, लेकिन उनके सामने दोनों बहने आ गईं. इसके बाद बदमाशों ने इन्हे ही निशाना बनाते हुए गोली चला दी. गोली लगने के बाद दोनों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद में दोनों बहनों की हत्या हुई है.
बताया जा रहा है कि बदमाशों से ज्योति और पिंकी के भाई ने 15 हजार रुपये लिए थे. इसी पैसों को बदमाश सुबह लेने आए थे. उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी घर के गेट पर. मृतकों की भाभी ने बताया कि बदमाशों ने घर के दरवाजे को कई बार धक्का दिया, लेकिन दरवाजा किसी ने नहीं खोला. इसके बाद बदमाश दोबारा सुबह साढ़े चार बजे आए.
फिर दरवाजा खटखटाया. इस बार घर के परिजनों ने दरवाजा खोल दिया. सामने दोनों बहनें आई जिससे दोनों को गोली लगी और मौत हो गयी. घटना के बाद राजधानी में हड़कंप मचा हुआ क्योँकि इस तरफ से घर के अंदर गोलीबारी करना बदमासनों द्वारा कहीं न कहीं सुरक्षा बयवस्था पर पर सवालिए निशान भी लगता है.
पुलिस घर वालों से पूछताछ कर और जानकारी जुतनाने में लग गयी है असल में पूरा मामला क्या था. वहीँ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना पर दुःख तो ब्यक्त किया साथ ही कानून बयवस्था पर सवाल भी उठाये. आपको बता दें दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंदर काम करती है न कि दिल्ली सरकार के अंदर.
sources by social media