Big Breking -ये है बेरोजगारी का हाल इससे तंग एक युवक ने की आत्महत्या की कोशिश देखिये विडियो
बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने लगाई डोबरा चांठी पुल के ऊपर से टिहरी झील में लगाई छलांग आपको बता दें कि टिहरी झील के ऊपर एशिया का सबसे ऊंचा संनपेंशन डोबरा चांठी पुल प्रतापनगर को जोड़ने के लिए बनाया गया है
और इस पुल के उपर से अभी अभी प्रताप नगर विधानसभा के भरपूर गांव निवासी अजय राज ने टिहरी झील में छलांग लगा दी जैसे उसने छलांग लगाई तो वह अपनी जान बचाने के लिए टिहरी झील में 25 मिनट तक तैरता रहा उसके बाद डोबरा चांठी पुल में कार्यरत अनिल रावत और सौरव बिष्ट की तत्परता से पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस 108 नाव लेकर अजय राज के पास पहुंची उसके बाद 108 की मदद से अजयराज को जीवित झील से निकाला गया शुक्र है कि तब तक अजयराज मोत ओर जिंदगी से संघर्ष करता रहा
कॉलोनी पुलिस के द्वारा युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया जहां पर सीएमएस डॉ अमित राय ने कहा कि युवक की स्थिति ठीक है लेकिन ठंड के कारण युवक पर नजर बनाए हुए हैं
साथ ही जब हमारी युवक से बात हुई तो युवक ने कहा कि मैं अभी 3 दिन पहले ही पुणे से घर लौटा था और बेरोजगारी के कारण मुझे यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि मैं काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहा था परंतु नौकरी नहीं मिली जिस कारण में मुझे परेशान होकर झील में छलांग लगानी पड़ी