Big Breking अग्निवीर भर्ती के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवाओं को अग्निवीर बनने का झांसा देकर उनसे पैसे लूटने वाले दो आरोपियों को उधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .. इन युवको में से एक जाट रेजिमेंट का सैनिक बताया जा रहा है , पुलिस को इन दोनों के पास से सेना का परिचय पत्र, 43 हज़ार नगद और एक कार बरामद हुई है ..
दरअसल दिनेशपुर पुलिस ने तपस मंडल नाम के युवक की शिकायत पर विक्की मंडल और पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों ने पूछ ताछ मे बताया की लॉक डाउन में काम न होने की वजह से बेरोजगार युवाओं को फौज में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर युवकों को ठगते थे और प्रत्येक युवा से दो लाख रुपए तक वसूल हो जाता है ।
इतना ही नहीं दोनो आरोपी योजनाबद्ध तरीके से युवाओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र कब्जे में ले लेते थे और यदि कोई युवा अग्निवीर योजना के तहत फौज में भर्ती हो जाता था तो दोनो आरोपी उसका श्रेय खुद ले लेते थे और फिर शैक्षिक प्रमाणपत्र वापिस करने के नाम पर और पैसा ऐंठते थे । पुलिस के मुताबिक ठगी के इस कार्य में दोनों आरोपियों के अलावा रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट का एक कर्मचारी भी शामिल है जिसकी जांच चल रही है ।