Big Breking उत्तराखंड में यहाँ मलुवे दबा जेसीबी चालक परिचालक की मौत

0
ख़बर शेयर करें -

 

चमोली बेड़ी तल्ली गांव खेत गधेरे के पास चट्टान से मलबा आने के कारण एक जेसीबी चालक व परिचालक मलबे में दब गए हैं।

 

 

 

 

 

सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल मय आपदा उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुआ घटनास्थल के पास पुल का निर्माण हो रहा है निर्माणाधीन पुल के पास जे0सी0बी0 मलबे में दबी थी जिसमें मौके पर मौजूद राजेंद्र सिंह निवासी खेती थाना गैरसैण जनपद चमोली तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा बताया कि जे0सी0बी0 पर अचानक से पहाड़ खिसकने के कारण मलवा आ गया।

 

 

 

 

 

 

जिसमें जे0सी0बी0 के चालक/ परिचालक जे0सी0बी0 सहित दब गई। जिसमें मौके पर मौजूद राजेंद्र सिंह उनके साथियों द्वारा जे0सी0बी0 चालक शुभम कश्यप को सकुशल बचा लिया जिसको हल्की छोटे आई एवं परिचालक का मलबे में कहीं पता नहीं चल पाया मौके पर स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया किंतु पहाड़ी के लगातार धसकने एवं बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान आज भी जारी।

 

 

 

 

 

 

अन्य मजदूरों एवं स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा चलाया गया कठिन परिश्रम से मृतक परिचालक का शव जे0सी0बी0 के नीचे दबा था निकाला गया। मृतक के परिजनों को पूर्व में सूचना दी गई थी।

 

 

 

 

सभी मौके पर पहुंच गए जिनसे मृतक के शव की शिनाख्त कर मृतक के शव का पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी कर्णप्रयाग रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *