Big Breking बागेश्वर जनपद के कपकोट में सड़क हादसा चार की मौत दो गम्भीर घायल
बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामिण इलाक़े रमाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों के मौत की सूचना है। 02 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कपकोट थाना पुलिस और एसडीआरफ यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
दरअसल कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ बिचला दानपुर के कनौली रमाड़ी में सड़क पर देर सांय एक कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हुई है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई है। जांच के बाद मृतकों की पुष्टि की जाएगी।
रिपोर्ट ही