Big Breking कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में तीन शिकारी चढ़े वनकर्मियों हत्थे किया गिफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

 

 

एंकर- देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ टाइगर रिजर्व प्रभाग की पाखरो रेंज के अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान लगभग 10:30 बजे तीन व्यक्तियों को एक जीप, एक 12बोर बन्दूक,17कारतूस, एक गंडासा,4चाकू, सर्च लाइट, टॉर्च सहित अवैध शिकार के प्रयास में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

निम्न अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के कालागढ़ रेंज के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को देर रात अवैध शिकार के प्रयास करने के साथ ही सामानों के साथ दबोचा गया है।

 

 

 

 

 

इन तीनों व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बता कि संपूर्ण कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व उसके आसपास के क्षेत्रों में वन एवं वन्य जीव अपराधों की रोकथाम हेतु सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,

 

 

 

 

जिसमे ड्रोन तथा sniffer डॉग्स के माध्यम से भी निगरानी व चेकिंग की जा रही है।
पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण

 

 

 

 

1. सैयद जफर याब अली जैदी, पुत्र स्व. अशरफ अली जैदी, निवासी कशरे काजिम, कोटला, जिला-मेरठ, उत्तरप्रदेश।
2. फहीम पुत्र उमर , निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तरप्रदेश ।
3. इंतजार पुत्र अनवर, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला- बिजनौर, उत्तरप्रदेश ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *