Big Breking दो किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर किया गिरफ्तार
बनबसा पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग अभियान दो किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ नेपाली तस्कर किया गिरफ्तार।
बनबसा पुलिस को नशे की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं l पुलिस ने भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में एक नेपाली चरस तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है। चरस तस्कर की चेकिंग के दौरान
उसके पास से दो किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद की गयी हैं। पुलिस द्वारा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं l इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया की शनिवार की देर शाम भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा 21 वर्षीय अभियुक्त रिसन धर्तीमगर पुत्र गोठे धर्तीमगर निवासी वार्ड नं0 04, गांव पालिका थबाड़, जिला रोल्पा, नेपाल के कब्जे से 02 किलो 400 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है
। जिसको आज रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। बनबसा पुलिस ने नेपाली चरस तस्कर के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जग्वाड़, उ0नि0 अरविन्द कुमार,कानि0 कांस्टेबलअनिल कुमार, राकेश मुरारी आदि शामिल रहे।