Big Breaking_ कैलाश मानसरोवर व चीन सीमा को जोड़ने वाला मोटरपुल टूटा आवाजाही हुई ठप
पिथौरागढ़ धारचूला से कैलाश मानसरोवर जाने वाला पुल टूट गया है जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी है
चीन सीमा को जोड़ने वाला मोटरपुल टूटा आपको बता दे कि यह पुल तकलाकोट जो भारत और चीन के व्यापारिक मंडी है
जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्र का एक मात्र पल जो नाबी और कुटी के बीच बना था टूट गया है
पुल टूटने से आदि कैलाश को जोड़ने वाली सड़क हुई बंद।
लोडेड ट्रक के भार से भरभरा कर गिरा वैली ब्रिज।
बीआरओ की टीम मौके के मुआयना को हुई रवाना।