Big breaking :-सहायक लेखाकार पदों के आरक्षण रोस्टर में बदलाव, 661 पदों पर निकली थी भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी
Big breaking :-सहायक लेखाकार पदों के आरक्षण रोस्टर में बदलाव, 661 पदों पर निकली थी भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारीउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 अक्तूबर को सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था।
इसके तहत 17 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे।
उत्तराखंड में सहायक लेखाकार के पदों के आरक्षण में कुछ संशोधन किए गए हैं। यह बदलाव जिलों से आए संशोधित अधियाचन के आधार पर किए गए हैं।
हालांकि इससे पदों का कोई नुकसान नहीं हुआ। 45 पद बढ़े हैं और करीब इतने ही घटे भी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 अक्तूबर को सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इसके तहत 17 नवंबर तक आवेदन मांगे गए थे।
12 फरवरी को यह परीक्षा होनी है। इस बीच जिलों से संशोधित अधियाचन आए, जिसके हिसाब से आयोग ने विभिन्न विभागों में आरक्षणवार पद संख्या में बदलाव जारी किया है।
आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि विभिन्न जिलों के कोषागार एवं कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय की ओर से यह बदलाव भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे कुल पदों की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है।