Big breaking :-देहरादून ssp के निर्देश पर दून पुलिस की कार्यवाही, विकासनगर में 06 रिसोर्ट का अनियमितताएं पाए जाने पर किया गया चालान व एक होटल को किया गया सीज
Big breaking :-देहरादून ssp के निर्देश पर दून पुलिस की कार्यवाही, विकासनगर में 06 रिसोर्ट का अनियमितताएं पाए जाने पर किया गया चालान व एक होटल को किया गया सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून देहरादून महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उनके थाना क्षेत्र में स्थित होटल, रिसोर्ट, ढाबा व गेस्ट हाउस की चेकिंग कर अनियमितताएं पाए जाने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
*उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी, विकासनगर, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस* की द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गई एवं संयुक्त गठित टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित रिसोर्टों /होटलों आदि की गहन चैकिंग/जांच/निरीक्षण किया गया।
चैकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर निम्नलिखित 06 रिसोर्ट/ गेस्ट हाउस के चालान किया गया एवं एक होटल को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी है।
*चालान किए गए रिसोर्ट/गेस्ट हाउस का विवरण*
1. महक रिसोर्ट, ग्राम ढालीपुर, कोतवाली- विकासनगर।
2.रिवर व्यू रिसोर्ट, मटक माजरी,कुंजा, कुल्हाल, कोतवाली- विकासनगर।
3.-रेड सन गेस्ट हाउस, ग्राम-कुंजा ग्रान्ट, कोतवाली-विकासनगर।
4.-कारबरी अकर्स रिसोर्ट, कुंजाग्रांट।
5.- मधुबन रिसोर्ट, शिमला बाईपास, कुंजाग्रान्ट।
6.-मैंगो ट्री रिसोर्ट, देहरादुन रोड़ विकासनगर।
*सीज किए गए होटल का विवरण*
1. होटल कालिंदी बाजार विकासनगर