Big breaking :-राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज छात्रों के दस्तावेज पढ़ाई के दौरान मिले फर्जी, परिजनों पर मुकदमा दर्ज
मध्य प्रदेश के दो छात्रों के दस्तावेज पढ़ाई के दौरान मिले फर्जी, परिजनों पर मुकदमा दर्ज
एमपी के ग्वालियर के कैडेट्स ने 10 जून को आरआईएमसी में आठवीं में दाखिला लिया। जांच में पता चला कि पिता ने बेटे की जन्मतिथि, निवास और बाकी के जो प्रमाणपत्र दिए फर्जी हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि आरआईएमसी के कमांडेंट की ओर से शिकायत मिली थी। इसमें दो छात्रों का जिक्र था। इनके परिजनों ने उम्र और निवास प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा किया था
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में फर्जी दस्तावेजों से अपने बच्चों का दाखिला दिलाने वाले परिजनों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और भिंड के ये छात्र (कैडेट्स) आरआईएमसी में पढ़ाई कर रहे थे
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कमांडेंट की ओर से तहरीर कैंट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दो जीरो एफआईआर दर्ज कर मध्य प्रदेश पुलिस को भेज दी हैं।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरआईएमसी के कमांडेंट की ओर से शिकायत मिली थी। इसमें दो छात्रों का जिक्र था। इनके परिजनों ने उम्र और निवास प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा किया था।
इसके आधार पर प्राथमिक जांच की गई। इसके बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर मध्यप्रदेश पुलिस को भेज दी गई हैं।