त्रिपुरा में बड़ा हादसा:हाईटेंशन तार की चपेट में आया जगन्नाथ रथ,सात की मौत,18 लोग झुलसे

0
ख़बर शेयर करें -

ओडिशा के पुरी से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तर्ज पर इस समय देश के अलग-अलग राज्यों से यात्राएं निकल रही है। इन रथ यात्राओं में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। सैकड़ों-हजारों श्रद्धालु एक साथ होकर भगवान जगन्नाथ के रथ को खिंचते हैं। बुधवार को ऐसी ही एक रथ यात्रा से बड़े हादसे की खबर सामने आई। लोहे से बना रथ एक हाई टेंशन तार की संपर्क में आ गया। जिससे रथ में करंट प्रवाहित होने लगा। इससे रथ को खिंच रहे श्रद्धालुओं को करंट के तेज झटके लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक 7 लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि 15 लोग झुलस गए। यह हादसा बुधवार को त्रिपुरा के उनाकोटि में हुआ।

🔹7 लोगों की मौत, 18 झुलसे, कई गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में जगन्नाथ यात्रा का रथ हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 18 लोग झुलस गए। हादसे में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है।

🔹इस्कॉन मंदिर की ओर से निकाली गई थी यात्रा 

हादसे के बारे में त्रिपुरा पुलिस ने बताया कि यह हादसा इस्कॉन मंदिर की ओर से निकाली जा रही ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव के दौरान कुमारघाट इलाके में शाम 4:30 बजे हुआ। श्रद्धालु लोहे से बने रथ को खींच रहे थे। इसी दौरान रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रथ बिजली के तार के संपर्क में कैसे आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *