भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की लिखी पुस्तक पर कसा तंज

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और भाजपा विधायक विनोद चमोली ने हरीश रावत और उनकी किताब पर कहा है कि हरीश रावत एक सच्चे व्यक्ति है जो कभी भी झूठ नहीं बोलते उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक मीटिंग में हरीश रावत यह कबूल कर चुके हैं कि उन्होंने केवल पार्टी बचाने के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का साथ दिया जबकि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने एक रैली के दौरान ही कह दिया था कि उत्तर प्रदेश का विभाजन मेरी लाश पर से होकर गुजरेगा जिससे यह साफ पता चलता है।
कांग्रेस कभी उत्तराखंड की हितैषी नहीं रही है।हालांकि उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री ने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश में जो भी काम हुआ है उसके लिए उत्तराखंड हमेशा उनका ऋणी रहेगा जबकि हरीश रावत का जनता कितना सम्मान करती है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 2 बार विधानसभा चुनावों में दो दो विधानसभा सीटों से चुनाव हार गए हैं जो साफ जाहिर करता है कि उत्तराखंड की जनता उनका कितना सम्मान करती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें