सावधान: कोरोना की चौथी लहर आने लगी है फिर एक बार और रफ्तार पकड़ ली है।

0
ख़बर शेयर करें -

कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर भयंकर होता जा रहा है। एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) ने तबाही मचाई हुई है और अब यह भारत की तरफ भी बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले कोरोना की पाबंधियां हटते ही जैसे ही स्कूल खुले, बच्चों में कोरोना के मामले मिलने शुरू हो गए। अब कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में गुरुवार को कोरोना के 2380 नए मामले सामने आए।

 

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली और पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में एक बार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इधर बच्चों में मामले मिलने पर कई स्कूलों को बंद कर दिया और ऑनलाइन क्लास शुरू गई हैं। जिस तेजी से नए मामलों में तेजी आ रही है, उसे देखते हुए आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिकों द्वारा जून में कोरोना वायरस की चौथी लहर आने की भविष्यवाणी को सच माना जा रहा है।

 

इस बार कोरोना के का वेरिएंट इकठ्ठा होकर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार ओमीक्रोन के दो सबवेरिएंट बीए.1 (Omicron BA.1) और बीए.2 (BA.2) के साथ एक्सई वेरिएंट तबाही माचा रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *