सावधान : अब ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर होने लगी धोखाधड़ी।
उत्तराखंड: देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से रकम निकालने या खाते में रकम जमा कराने के कई मामले आपने जरूर सुने होंगे। लेकिन आश्रम में कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का नया मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद आश्रम संचालक ने मुनी की रेती थाना पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुनी की रेती थाना अंतर्गत शीशम झाड़ी स्थित स्वामी नारायण आश्रम की फोटो लगाकर ऑनलाइन साइबर ठग ने गूगल सर्च इंजन में अपना नंबर फीड कर दिया है। कमरे बुक कराने के लिए जब भी देश के किसी भी कोने से इस आश्रम से जानकारी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया जाता है तो संबंधित ठग का नंबर फ्लैश होता है। संपर्क करने पर आश्रम के भक्त ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर अपनी हजारों रुपए की रकम साइबर ठग के खाते में जमा करा रहे हैं। अब तक अनगिनत भक्तों ने लाखों रुपए शातिर ठग के कहने पर खाते में जमा करा दिए है। आश्रम के नाम पर हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी की जानकारी मिलने के बाद आश्रम संचालक में हड़कंप मच गया है। स्वामी नारायण आश्रम की ओर से मुनी की रेती थाना पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है। तहरीर में आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत ने साइबर ठग के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। क्योंकि मामला ऑनलाइन से जुड़ा है। इसलिए जांच के लिए साइबर सेल को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द से जल्द मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।