बागेश्वर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए डिजिटल डाटा करें शीघ्र तैयार:-जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल से गुरूवार को विकास भवन सभागार में विभागीय परिसंपतियों के अतिक्रमण को रोकने तथा परिसंपत्तियों से अतिक्रमण को हटाने के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए डिजिटल डाटा शीघ्र तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके लिए पोर्टल तैयार हो जाएगा जिसमें डिजिटल डाटा अपलोड किया जाएगा, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सूची को तैयार किए जाने का उद्देश्य हर प्रकार की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाना है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अतिक्रमण होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई अमल में जायी जायेगी।

 

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी अपनी संपत्ति का सपूर्ण ब्योरा, अतिक्रमित की गई भूमि तथा अतिक्रमण हटाए गई भूमि की संपूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में भरकर उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित करे, जिसके द्वारा संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जाए।

 

 

 

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, तहसीलदार दीपिका आर्या, तितिक्षा जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *