ख़बर शेयर करें -

*प्रेस नोट: यातायात पुलिस बागेश्व*सड़क पर चलना होगा आसान यदि रखोगे यातायात नियमों का ध्यान*

पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर प्रचलित जनजागरूकता अभियानों के क्रम में *दिनांक: 02/12/2022को टी0आई0 श्री राजेंद्र सिंह रावत व टी0एस0आई0 श्री चंदन सिंह भंडारी द्वारा मिशन इंटर कॉलेज बागेश्वर में दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी रोड सेफ्टी  अभियान के तहत मिशन इंटर कॉलेज के बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किया गया*

जिसमें 200 छात्र-छात्राएं व स्कूल स्टाफ सम्मिलित हुए जिसमें छात्र छात्राओं को बिना हेलमेट व दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, खतरनाक तरीके से वाहन को चलाना तथा यातायात के संकेत जेब्रा लाइन, यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया तथा *एमबी एक्ट में

“नेक व्यक्ति” के लिए स्कीम(दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के संबन्ध में) के बारे में व स्कूल बस के सुरक्षा मानकों के बारे में और स्कूल बस में बच्चों के चढ़ने व उतरने तथा रोड को क्रॉस करते वक्त ध्यान देने वाली बातों के बारे में बताया गया।*

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- *उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप,सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के सम्बंध में जानकारी देकर  जागरूक किया गया  ।**

इसके अतिरिक्त सभी को *उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर डायल 112,1090,1098 व 1930* की भी जानकारी प्रदान की गयी।
छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गई

    रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *