बागेश्वर अधिकारी शासन से अधिक धनराशि के प्रस्ताव रखे:-अध्यक्ष अनुचित जाति आयोग

अध्यक्ष( राज्यमंत्री) अनुचित जाति आयोग मुकेश कुमार ने बुधवार को विकास भवन सभागार में अनुसूचित जाति कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की।
उन्होंने जनपद में अनुसूचित जाति कल्याण के लिए हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे अनुसूचित जाति के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाय।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवल लक्ष्य प्राप्ति पर न टिके रहे, बल्कि शासन से मांग के अनुसार अधिक धनराशि के प्रस्ताव रखे, तथा जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें।
आयोग अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के लोग मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जाय। स्वरोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार का उद्देश्य गरीब व्यक्ति को आगे बढ़ाना है।
पलायन को रोकना है, ऐसा तभी संभव हो सकेगा जब हम गरीबों को स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ाए। निर्देश दिये कि स्वरोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के आवेदनकर्ता के ऋण आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित न रखे जाय।
जनपद के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुकेश कुमार ने सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनपद के कुछ क्षेत्रो से शिकायतें मिल रही है कि कई सड़को के निर्माण कार्य लटके पड़े हैं, उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने में लापरवाही न बरती जाय अन्यथा आयोग द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
अध्यक्ष ने कहा कि उद्यान व कृषि विभाग के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया जाय ताकि पता चल सके कि कार्य धरातल पर हो रहे हैं अथवा नहीं।
अध्यक्ष आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षा के अधिकार के तहत अधिक से अधिक गरीब बच्चों को लाभान्वित करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से प्रचार प्रसार का बेहतर माध्यम अपनाया जाय,ताकि अधिक से अधिक गरीब बच्चे शिक्षा के अधिकार के तहत लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपकरण रोस्टर के अनुसार वितरित किए जाय। उन्होंने सहकारिता विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा ऋण वितरित में उद्यान विभाग के साथ समन्वय कर काश्तकारों को लाभ पहुंचाया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु बर्मा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर चंद्रा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दिनेश रावत समेत जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया