Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर के पुजारियों के लिए 200 अभ्यर्थी चयनित, जानें क्या पूछे जाएंगे सवाल

0
ख़बर शेयर करें -

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बस तैयार होने ही वाला है।22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होना है। मंदिर के उद्घाटन से पहले पुजारियों को चुनने की मुहिम भी तेज हो गई है।

🔹2 सौ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया

श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने सोमवार को मीडिया को बताया कि ट्रस्ट के पास 3 हजार आवेदन आए हैं, जिसमें से 2 सौ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। तीन सदस्यीय पैनल का गठन हुआ है, जो इंटरव्यू कर रहा है। अयोध्या में विश्व ‌हिन्दू परिषद केक मुख्यालय कारसेवक पुरम में इंटरव्यू चल रहा है। पैनल में वृंदावन के हिंदू उपदेशक जयकांत मिश्रा और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 30 जून 2025

🔹उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा

गोविंद गिरि ने बताया कि 20 पुजारियों का सेलेक्‍शन होगा। चयनित पुजारियों को 6 महीने की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद पुजारी के रूप में उनकी नियुक्ति होगी। राम जन्म भूमि में ‌अलग अलग पदों पर तैनात किया जाएगा। ट्रेनिंग में हिस्‍सा लेने वाले गैर चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

🔹ये सवाल पूछे जाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

गोविंद गिरि के अनुसार इंटरव्यू में संध्या वंदन क्या है, इसकी विधि क्या है? पूजा में मंत्र क्या है? भगवान राम की पूजा के लिए कौन-कौन से ‘मंत्र’ हैं। ‘कर्म कांड’ क्या हैं? इससे संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि सेलेक्‍शन के बाद सभी लोगों की अयोध्या के कारसेवक पुरम में 6 महीने के ट्रेनिंग होगी, जो उच्‍च कोटि के संतों द्वारा तैयार किए गए धार्मिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। ट्रेनिंग में फ्री में रहना और खाना मिलेगा। मानदेय के रूप में दो हजार रुपए दिए जांएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *