मिलेट महोत्सव में बताई मोटे अनाज की महत्ता,अनाज के संरक्षण के लिए लोगो को किया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला और अन्य स्थलों पर मिलेट महोत्सव मनाया गया। महोत्सव के तहत वज्यूला में निकली रैली के दौरान लोगों को मोटे अनाज के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। 

प्रधानाचार्य दीपक आर्या के नेतृत्व में निकली रैली के दौरान लोगों को मोटे अनाज के फायदे बताए गए। कहा गया कि मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। रैली में प्रवक्ता आलोक पांडेय, राजेश्वरी कार्की, हरीश फर्स्वाण, शिव बरन राजपूत, राजीव कुमार मिश्रा, विनीता अल्मियां, चंद्रावती, ममता रानी, प्रकाश भट्ट, किशन राणा, हिमानी जोशी आदि शामिल थे। 

शहीद हवलदार माधो सिंह इंटर कॉलेज चमतोला (अल्मोड़ा) में विद्यार्थियों ने स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से लोगों को मोटे अनाज के लाभ बताए। इस मौके पर प्रधानाचार्य खजान चंद्र, शिक्षक डॉ. दिनेश चंद्र, रंजीत कुमार, सुनीता नेगी, तारा सिंह, अरविंद कुमार, ज्योति, राजेश उपाध्याय, प्रवीन सिंह रावत, दिनेश चंद्र आदि मौजूद रहे। सल्ट विकासखंड में मिलेट महोत्सव के तहत चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिताएं हुईं। बीईओ हरेंद्र शाह के नेतृत्व में रैली निकालकर लोगों को ज्वार, बाजरा, रागी, जौ, मडुआ, गहत, मूंग सहित अन्य मोटे अनाज का महत्व बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *