वाडिया इंस्टीट्यूट में बोले सीएम धामी,हमारा लक्ष्य है कि पूरे देश में फल और सब्जियां उत्तराखंड से ही भेजी जाएं

देहरादून।सीएम पुष्कर सिंह धामी वाडिया इंस्टीट्यूट पहुंचे। यहां उन्होंने इंडो–डच होर्टिकल्चर और कोकोकोला इंडिया द्वारा आयोजित सेलिब्रेशन इयर्स ऑफ़ एक्सिलेंस ‘संकल्प से परिवर्तन की ओर’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमने संकल्प नए उत्तराखंड का लिया है।
सेब की खेती करने वाले किसान भी रहे मौजूद
इंडो–डच होर्टिकल्चर और कोकोकोला इंडिया द्वारा आयोजित सेलिब्रेशन इयर्स ऑफ़ एक्सिलेंस ‘संकल्प से परिवर्तन की ओर’ कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में अलग अलग जगहों से आए सेब की खेती करने वाले किसान भी मौजूद थे।
सीएम धामी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा, हमारा लक्ष्य है कि पूरे देश में फल और सब्जियां उत्तराखंड से ही भेजी जाएं।पूरे उत्तराखंड में 18000 पॉली हाउस बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।प्राकृतिक सेब की खेती को देश दुनिया में पहचान दिलाने के लिए प्रयास जारी है।
सेब उत्पादन के क्षेत्र में नई क्रांति और नया इतिहास रचेंगे
सीएम धामी ने कहा बागबानी के क्षेत्र में अनुकूल बदलाव ला रहे हैं। 80–20 के अनुपात में पॉलीहाउस बनाने का निर्णय गेम चेंजर साबित होगा।प्रदेश में हिमाचल और जम्मू कश्मीर से भी अच्छी गुणवत्ता के सेबों की खेती की जा सकती है।
चंपावत जनपद से भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं किसान
उन्होंने आशा व्यक्त की ,1000 बगीचों को तैयार किया जाने का काम भी हो चुका है। 40000 लोगों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमने संकल्प नए उत्तराखंड का लिया है सरलीकरण और समाधान के मूल मंत्र पर हम काम कर रहे हैं।विकल्प रहित संकल्प के सरकार के मंत्र को साकार करते रहेंगे।