यहाँएंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस छापामारी में सेक्स रैकेट में 3 महिलाओं तथा एक पुरुष को पकड़ा
खबर जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत कोतवाली खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र से है। खटीमा के राजीव नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर की निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में सूचना के मुताबिक एक महिला के घर में छापा मारकर 3 महिलाओं तथा एक पुरुष सहित चार लोगों को धर दबोचा।
छापेमारी के दौरान दो महिलाएं तथा एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। आपको बता दें कि काफी समय से राजीव नगर में अनैतिक कार्यों के धंधे को अंजाम दिया जा रहा था, जिससे आसपास का माहौल काफी खराब हो रहा था और बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा था।
वहीं आज सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में छापा मारकर 3 महिलाओं तथा एक पुरुष को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं इस मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की निरीक्षक बसंती आर्या ने बताया कि खटीमा के थाना झनकईया क्षेत्र के राजीव नगर में काफी लंबे समय से अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी, और बताया जा रहा था कि आसपास का माहौल गंदा हो रहा है और बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है।
इसी क्रम में आज की सूचना पर हमारे द्वारा मौके पर छापेमारी की गई जहां दो महिलाएं और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। वहीं एक महिला अपने घर में यह धंधा काफी लंबे समय से चला रही थी। उन्होंने बताया कि 3 महिलाओं के साथ एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।