ओडिशा में एक और रेल हादसा,बारगढ़ में पटरी से उतरी मालगाड़ी की 5 बोगियां
सोमवार को ओडिशा से एक रेल हादसे की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बारगढ़ में मालगाड़ी की कई बोगियां बेपटरी से उतर गई। हादसे के बाद ट्रैक जाम हो गया है। राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
🔹सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे
ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की लाश अभी तक घर भी नहीं पहुंची है कि राज्य से एक और रेल हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ओडिशा में एक और रेल हादसा हो गया। सोमवार को हुआ हादास ओडिशा के बारगढ़ में हुआ है। बताया गया कि बारगढ़ के मेंधापाली में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यहां मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलने के ही स्थानीय रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
🔹मालगाड़ी प्राइवेट सीमेंट फैक्ट्री का माल लेकर जा रही थी
मालगाड़ी बेपटरी होने से उक्त ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है। बताया जाता है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा है। इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी प्राइवेट सीमेंट फैक्ट्री का माल लेकर जा रही थी। मालगाड़ी के बेपटरी होने का वीडियो भी सामने आया है।