अल्मोड़ा:अनियंत्रित होकर  बोलेरो पिकअप खाई में जा गिरी, दो महिलाओं की मौत,एक की हालत गंभीर

0
ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र बाटूला के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर खौ ढैय्या नामक स्थान पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी।जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हैं। चालक कुंवर सिंह को सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

🔹जाने पूरा मामला 

आज 23 जून शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे तहसील भिकियासैंण के दल्मोड़ी-बघाड़ सड़क के खौ ढैय्या पर बोलेरो पिकअप यूके 04 सीए 4761अनियत्रिंत होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर तीन लोगों को सड़क तक पहुंचाया। उसके बाद 108 की मदद से सीएचसी लाया गया।

यहां चिकित्सकों ने यशोदा देवी उम्र 65 पत्नी कुंदन सिंह, मोहनी देवी उम्र 40 वर्षीय पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक कुंवर सिंह उम्र 28 पुत्र लाल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक और घायल बघाण गांव के रहने वाले हैं। 

🔹आक्सीजन प्लांट पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी आक्सीजन नहीं 

वाहन में सवार चौथे व्यक्ति जोगा सिंह उम्र 45 वर्ष ने गाड़ी के गिरते ही छ्लांग लगा दी जो सुरक्षित है। सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष एमएम जोशी, चौकी प्रभारी जगत सिंह, कानूनगो हरिकिशन ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।इस बीच लोगों ने बेहतर सुविधा नहीं होने तथा आक्सीजन प्लांट पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी आक्सीजन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने अस्पताल पहुंचकर प्रभावित परिजनों को ढांढस बंधाया तथा प्रशासन को पोस्टमार्टम यहीं कराने के निर्देश दिए। 

विधायक प्रमोद नैनवाल को पता चला कि अस्पताल प्रशासन द्वारा लोगों के आक्रोश के काफी देर बाद आक्सीजन सिलिंडर दिया गया तो उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त कर जिलाधिकारी को इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *