अल्मोड़ा : सड़क मरम्मत के लिए एक पैर पर खड़े होकर भगवान से शासन-प्रशासन को राह दिखाने की प्राथना

चौखुटिया अल्मोड़ा से एक बहुत बडी खबर सामने आयी है यहाँ प्रशासन को नींद से जगाने के लिए गांव के लोगो ने वहाँ के भूमियां मंदिर में एक पैर पर खड़े होकर भगवान से सड़क निर्माण के लिए प्रशासन को राह दिखाने की प्राथना की।
o
आपको बता दे की यह ढौन और रीठाचौरा की सड़क आज से करीब तीन साल पहले टूट गयी थी जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं कराई गयी है सड़क की मरम्मत न होने से लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा दिखाई देता है। इस सड़क का निमार्ण 2015 में हुआ लेकिन इसमें सोलिंग और डामरीकरण नहीं हो पाया था।
जिसकी वजह से आपदा आने पर बुरी तरह से टूट गयी और आवागमन प्रभावित होने लगा। जब भी बरसात शुरू होती है यह मार्ग बिलकुल बंद हो जाता है जिसकी वजह से वह लोगो और स्कूल के बच्चों के लिए आवागमन करने में बड़ी समस्याए पैदा हो जाती है।