अल्मोड़ा पुलिस ने मानसिक रुप से कमजोर गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति को तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द

0
ख़बर शेयर करें -

गणेश चन्द्र निवासी खरई लोब बागेश्वर द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि बस से परिवार सहित हल्दवानी से बागेश्वर जा रहे थे। मेरे पिता श्रीमान लाल जो मानसिक रुप से कमजोर है, केमू स्टेशन अल्मोड़ा पर अचानक बस से उतरकर कही चले गये। जिनकी हमने बस स्टेशन के आस-पास काफी तलाश कर ली है लेकिन उनका  कुछ पता नही चल पा रहा है। 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोडा संजय पाठक द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेकर तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया। 

🔹गुमशुदा पिता को सकुशल पाकर पुत्र व परिजनों ने ली राहत की सांस, अल्मोड़ा पुलिस का जताया आभार 

 पुलिस टीम द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति श्री मान लाल की तलाश हेतु बस स्टेशन, टैक्सी स्टेण्ड, आस-पास के पार्को आदि में सघन चेकिंग करते हुए वाहन चालकों व राहगीरों से पूछताछ की गयी तथा सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। पुलिस टीम द्वारा ढूढ़ खोज जारी रखते हुए अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति  लाल को रात्रि समय करीब 9.30 बजे लोअर माल रोड, बेस अल्मोड़ा से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। 

 अपने पिता जी को सकुशल वापस पाकर उनके पुत्र गणेश चन्द्र व परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया 

🔹पुलिस टीम

1-एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा

2-हे0कानि0 कैलाश चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा

3-हे0कानि0 मनोज कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *