अल्मोड़ा पुलिस ने 22 किग्रा गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिफ्तार
*अल्मोड़ा पुलिस “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” की ओर अग्रसर एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के सौदागरों को स्पष्ट सन्देश,*नशा तस्करी का छोड़ो काम नही तो मिलेगी सिर्फ और सिर्फ जेल*
*एसओजी/एएनटीएफ व लमगड़ा पुलिस टीम को मिली सफलता 22 किग्रा गांजे के साथ 01 तस्कर आया गिरफ्त में*
*श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के क्रम में समस्त सीओ/थाना प्रभारियों एवं टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले *नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही* किये जाने हेतु को सख्त निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में दिनांक- 05.12.2022 को *श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व सुश्री ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन* के नेतृत्व में *प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी व SOG/ANTF टीम तथा थाना लमगड़ा एएनटीएफ टीम* द्वारा वन विभाग बैरियर के आगे चैकिंग के दौरान *जगदीश चंद्र आर्य के कब्जे से 22.250 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर* थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम*
जगदीश चन्द्र आर्य उम्र-35 वर्ष पुत्र किशन राम निवासी बैगनिया,थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा ।
*बरामदगी-* 22.250 किग्रा गांजा
*कीमत-* 3,33,750 रु0
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी
2- कानि0 गिरीश प्रसाद थाना लमगड़ा
3- कानि0 बिशन सिंह थाना लमगड़ा
4-कानि0 राकेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ
5 – कानि0 यामीन एसओजी/एएनटीएफ