अल्मोड़ा : जिले भर में पुलिस ने ऑपरेशन आरआरआर चला कर की युवाओं की चेकिंग

अल्मोड़ा जिले की पुलिस ने पुरे जिले भर में ऑपरेशन आरआरआर के रेपिड एक्शन चलाया जिसके तहत पुरे नगर के बहुत से बड़े इलाके जैसे कर्नाटकखोला और बेस इलाकों में ठोस चेकिंग की।
इस अभियान के चलते बुधवार की शाम को सुनसान और एकांत इलाको में घूमने वाले और बैठेने वाले युवाओं की चेकिंग की गई। साथ ही सभी युवाओ को ऑपरेशन आरआरआर के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई।