Almora News:अल्मोड़ा में गूंजा बांग्लादेशी हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा: विहिप और बजरंग दल ने फूंका यूनुस सरकार का पुतला, दीपू दास के लिए मांगा न्याय

0
ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को अल्मोडा में शिखर तिराहे  पर बांग्ला देश की जिहादी मोहम्मद युनूस सरकार  के जिहादियों ने दीपू दास नामक ग़रीब हिन्दू श्रमिक की लाठी-डण्डों से पीट पीटकर नृशंस हत्या करने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल के बैनर तले विशाल हिन्दू समाज ने बंग्ला देशी युनूस सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया । बंग्ला देश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामिक जिहादी एवं कट्टर पंथी गतिविधियाँ निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदुओं के मन्दिर, प्रतिष्ठान,व्यापारिक केन्द्र, मात्तायें, बहिनें, हिन्दुओं की सम्पत्ति, हिन्दू शासकीय कर्मचारी तथा हिन्दू पत्रकार ही रहते हैं । हिन्दू प्रताड़ना की वीभत्स घटनायें बंग्ला देश में रात दिन बढ़ती जा रहीं हैं । परन्तु विगत सप्ताह मेमन जिले के भालुका में ऐसी हृदयविदारक घटना घटित हुई जिसने वैश्विक स्तर पर पूरी मानवता को शर्मसार और लज्जित किया है । एक सामान्य निर्धन परिवार का हिन्दू श्रमिक दीपू दास ने ईश्वर के एक होने तथा उसके विभिन्न नाम होने की बात कही थी जिसमें क़ुरान, अल्लाह तथा इस्लाम का कोई भी संदर्भ नहीं था । इसे मनगढ़ंत ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर इस्लामिक जिहादियों ने दीपू दास को प्रताड़ित किया ,लाठी डांडियों से पीट पीटकर उसकी नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गयी ।इतना ही नहीं जिहादियों ने उसके शव को पेड़ पर लटका कर डण्डों से पीटा फिर शव को आग के हवाले कर दिया गया । इन सब हिंसक तथा बर्बरतापूर्ण घटनाओं के वीडियो बनाकर तत्काल सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए । यह सब मोहमद युनूस सरकार की मिलीभगत तथा संरक्षण में किया जा रहा है ।बंग्ला देश का पूरा प्रशासन तंत्र इस बर्बरता पूर्ण हिंसा, बर्बरता पूर्ण इस्लामिक जिहादियों के हिन्दू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे बैठे हैं । इतना ही नहीं वे जिहादियों की गतिविधियों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं ।

अत: हमारा सम्पूर्ण हिन्दू समाज, विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल अल्मोडा ने इस पुतला दहन कार्यक्रम में हिन्दू विरोधी गतिविधियों, हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने तथा इनके जिहादियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने, दीपू दास के परिवार को न्याय दिलाने, हिन्दू समाज की सुरक्षा की गारंटी देने, बंग्ला देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को भयमुक्त और शोषणमुक्त वातावरण प्रदान करने तथा बंग्ला देश को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की माँग की गयी ।इस पुतला दहन कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि जी महाराज, वेद प्रकाश, विभाग संगठन मंत्री, डॉ० गोपाल सिंह नयाल, ज़िलाध्यक्ष अल्मोडा एवं प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख,विश्व हिन्दू परिषद, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा पार्षद अमित साह मोनू पार्षद हवालबाग ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भारत भूषण कुंडू अभिषेक जोशी पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट हवालबाग मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट सौरभ वर्मा प्रकाश लोहनी  सिकंदर पवार कैलाश गुरुरानी राजेन्द्र सिंह कनवाल, जिला उपाध्यक्ष, रवि जोशी, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख, हरीश लाल  जगदीश नैनवाल, नीरज सांगा मनीषा फर्तियाल, कमलेश भट्ट,,बन्नी, राहुल कनवाल, रोहित कुमाल्टा, पवन, प्रमोद लोहनी, भगवान जोशी, दक्ष पवॉर, तुषार साह, ,नमन गुरुरानी जगत भट्ट हिमाल शर्मा राहुल कनवाल आनन्द रावत,प्रमोद आर्या,राजेन्द्र सिंह रावत, कमल जी, सहित सैकड़ों जागरूक तथा सक्रिय हिन्दू शक्ति उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *