Almora News:नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर एक्शन, पुलिस ने फोन कर हटवाए वाहन

अल्मोड़ा। रविवार को मॉल रोड स्थित नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई। सड़क पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संबंधित वाहन मालिकों से फोन पर संपर्क कर उन्हें तुरंत वाहन हटाने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही वाहन मालिकों ने मौके पर पहुंचकर अपने वाहन नो पार्किंग जोन से हटाए।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और आमजन की सुविधा के लिए ऐसे क्षेत्रों में कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया गया कि नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।