Almora News:जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया नगर यातायात व्यवस्था का संयुक्त निरीक्षण — चालकों को हेलमेट वितरित कर किया जागरूक

0
ख़बर शेयर करें -

नगर स्थित पार्किंग का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने आज नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा की स्थिति का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मॉल रोड बाजार, बस स्टेशन, टैक्सी स्टैंड व अन्य व्यस्त मार्गों पर यातायात की सुचारू व्यवस्था का स्थलीय अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के संबंध में अवगत कराया तथा स्वयं हेलमेट वितरित कर लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग की प्रेरणा दी।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक वाहन चालक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात नियमों का पालन करें, ताकि स्वयं की ही नहीं बल्कि अन्य लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आज आयोजित ड्राइव का उद्देश्य लोगों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने, सेफ ड्राइविंग करने तथा सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट चालकों को हेलमेट देना भी इसी उद्देश्य का हिस्सा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि हेलमेट सिर्फ पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 22 अक्टूबर 2025

निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग एवं गलत पार्किंग जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही जन-जागरूकता अभियान को प्राथमिकता के साथ संचालित किया जाए।

*केमु पार्किंग के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण।*

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने केमु बस स्टैंड के पास बन रही पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों समेत अनेक जानकारियां प्राप्त की तथा पार्किंग को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक सभी निर्माण कार्य पूरे नहीं हो जाते तब तक इस पार्किंग का आंशिक संचालन किया जाए। इस पार्किंग में निर्माण सामग्री को एक जगह पर इकट्ठा किया जाए तथा न्यूनतम दो बसों के ठहरने की व्यवस्था की जाए।

🌸शिखर होटल के निकट स्थित पार्किंग का भी किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने अपने भ्रमण के दौरान नगर निगम के स्वामित्व वाली पार्किंग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग की क्षमता आदि के बारे में जानकारियां प्राप्त की। बीते दिनों पार्किंग में काफी कार में लगी आग का भी संज्ञान लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पार्किंग में अज्ञात एवं अवैध वाहनों को जाने न दिया जाए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जले वाहन को हटाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को यह भी निर्देश दिए कि प्रेस क्लब भवन के आस पास इकट्ठे हुए कूड़े को तत्काल साफ किया जाए तथा ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि प्रेस क्लब परिसर में कूड़ा न डाला जा सके। इसके लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🌸स्थानीय लोगों से की भेंट, नगर की व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से भी भेंट की। उन्होंने लोगों से नगर की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी जाना तथा लोगों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आश्वाशन दिया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, कोतवाल योगेश उपाध्याय समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *