Almora News:गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे एसएसजे यूनिवर्सिटी के 2 एनसीसी कैडेट

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसजे विश्वविद्यालय में स्थापित 77वीं बटालियन के दो एनसीसी कैडेट नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

🔹राजपथ पर करेंगी परेड 

बटालियन के एएनओ कैप्टन डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि  77 UK बटालियन NCC की दो छात्राओं सार्जेन्ट निधि कार्की B.Sc Ⅲrd year और कैडेट वैशाली विष्ट B.And year का चयन गणतन्त दिवस परेड  2024 के लिए हुआ है, जिसके तहत ये दोनो छालायें 26 जनवरी 2024 को होने वाली गणतंत दिवस की परेड में प्रतिभाग करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पाखरो रेंज में हुए घोटाले के संबंध में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने करीब 12 घंटे की पूछताछ,कई विषयों पर करीब 50 सवाल पूछे गए

🔹परिसर ने जताई खुशी 

जिस पर एसएसजे कैंपस  के कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रवीण सिंह विष्ट, DSW शेखर चन्द्र जोशी व ANO कैप्टन डी० एस० बिष्ट ने खुशी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *