Almora News :युवा शटलर लक्ष्य सेन व चिराग सेन का एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये हुआ चयन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

युवा शटलर लक्ष्य सेन व चिराग सेन एक साथ एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये चयन हुआ है। दोनों भाई एक साथ चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे।
💠दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गृह जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि आगामी 13 से 18 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में आयोजित होने वाली एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य व चिराग भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि लक्ष्य सेन पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय सर्किट में खेल रहे हैं। जबकि, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन चिराग सेन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों भाइयों के चयन से उनके गृह जनपद अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। दोनों खिलाड़ियों के चयन पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गोकुल महेता, हरीश कनवाल समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई.