Almora News :देवदार के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प
अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता निर्मल रावत ने जागेश्वर में देवदार के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध उनकी रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम में स्थित दारुक वन में रोड चौड़ीकरण के नाम पर सरकार और लोनिवि ने देवदार के पेड़ों को काटे जाने की योजना बनाई गई थी, जिस पर हाल फिलहाल के लिए रोक लगी है।
💠कहा देवदार के पेड़ जागेश्वर धाम की पहचान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ देवदार के पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर इस असंवेदनशील सरकार और विभागीय कार्यवाही से उनकी रक्षा का संकल्प लिया। यहां यूथ कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ललित सिंह सतवाल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.