Almora News:मल्ला महल में शुक्रवार को तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्ट का हुआ आगाज

मल्ला महल में शुक्रवार को तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्ट का आगाज हुआ। आयोजित सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत चंदन बोरा ग्रुप के छोलिया नृत्य की प्रस्तुति से हुई।
पद्म श्री ललित पांडे, छायाकार पद्म श्री अनूप साह, पूर्व विधानसभा रघुनाथ सिंह चौहान, महापौर अजय वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी आदि ने अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल का शुभारंभ किया। फेस्टिवल की अध्यक्षा वसुधा पंत ने कहा कि यह नगर कोलकाता, मुंबई व चेन्नई जैसे महानगरों से भी पुराना है। छायाकार अनूप साह ने नेचर वॉक व युवाओं के लिए एडवेंचर ट्रेनिंग जैसे गतिविधियों को प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया।
यहां विनायक पंत, डॉ. दीपा गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनीषा भूषण पांडे, दीपक जोशी, मीनाक्षी पाठक आदि रहे।