Almora News:उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा हुई संपन्न, अंतिम दिन 94 छात्रों ने दी सुधार परीक्षा

जिले में उत्तराखंड बोर्ड की सुधार परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। शनिवार को सुधार परीक्षा के अंतिम दिन हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें कुल 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
🔹हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान के परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
जिले के 11 केंद्रों में आयोजित परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। शनिवार को हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कुल पंजीकृत 97 परीक्षार्थियों में से 94 ने परीक्षा दी और तीन परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
🔹जिले के 11 केंद्रों में कुल 1964 परिक्षार्थी सुधार परीक्षा को थे पंजीकृत
प्रभारी सीईओ अत्रेश सयाना ने बताया कि जिले भर इस बार हाईस्कूल और इंटर में कुल 1964 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। उन्होंने बताया कि जिलेभर में किसी भी केंद्र नकल का कोई मामला सामने नहीं है, सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें