Almora News:पुलिस के जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय,सड़क पर मिले मोबाइल को उसके स्वामी के किया सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 25 अक्टूबर को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के एलआईयू शाखा में तैनात कांस्टेबल दीपक कफल्टिया को ड्यूटी आने के दौरान पशु चिकित्सालय, अल्मोड़ा के पास सड़क पर *एक  मोबाइल (रेडमी) गिरा हुआ मिला।

🔹मोबाइल स्वामी तक पहुंचाया फोन 

मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन लॉक होने के कारण मोबाइल स्वामी से सम्पर्क किया जाना संभव नही हो रहा था, जिस पर कांस्टेबल दीपक द्वारा मोबाइल को सुरक्षित अपने पास रख लिया। इसके उपरांत कुछ समय बाद मोबाइल स्वामी के मोबाइल पर उनके किसी परिचित का कॉल आने पर मोबाइल स्वामी को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से अपना फोन प्राप्त करने हेतु बताया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर हुई चालानी कार्यवाही व डीएल निरस्तीकरण

🔹कांस्टेबल का जताया आभार 

मोबाइल स्वामी श्री बसंत सिंह कनवाल निवासी पहल (तलाड़) नियर बेस अल्मोड़ा के पुलिस कार्यालय आने पर उनका मोबाइल सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामी काफी प्रसन्न हुए उनके द्वारा कांस्टेबल दीपक कफल्टिया की ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।