Almora News:अल्मोड़ा में हुआ हादसा, सड़क से नीचे उतरी बस,सभी यात्री सुरक्षित

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।सोमवार की सुबह अल्मोड़ा चितइ गोलू मंदिर के पास दिल्ली से आ रही एक रोडवेज की बस पास देते समय कलवर्ट में चली गई।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

🔹सभी यात्री सुरक्षित 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 5 सितंबर 2024

दरअसल, काली धार मोड़ के पास गंगोलीहाट दिल्ली बस कलवर्ट में चली गई थी। सूचना के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं।घटना सुबह करीब 6 बजे की है।ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को बचा लिया गया. बस (यूके 07 पीए 3236) कलवर्ट में उतर गई थी।बस में 20 यात्री मौजूद थे। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।