Almora News:एसएसबी जवानों ने पांच किमी लगाई दौड़, फिट रहने का दिया संदेश

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सशस्त्र सीमा बल कर्मियों ने फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन में पांच किमी की दौड़ लगाई।
🔹लोगों को फिट और स्वस्थ रहने को प्रेरित किया
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि फिट इंडिया एक मजबूत और प्रगतिशील भारत की जरूरत है। यह भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी अभियान है, इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया जा रहा है।
🔹यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे। द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल, उपकमांडेंट दिवाकर भट्ट आदि मौजूद रहे।